बाराबंकी, मई 29 -- बोले कचहरी में बैठने के इंतजाम सही हों तो कर सकें वकालत बाराबंकी। जिले की अदालतों में कानून की बारीकियों से जूझतीं महिला अधिवक्ता न केवल न्याय दिलाने के लिए कानूनी दांव पेंच लड़ाती हैं, बल्कि खुद भी संघर्ष की मिसाल हैं। जिला न्यायालय से लेकर तहसील स्तरीय न्यायालयों में कार्यरत महिला अधिवक्ताओं को अनेक प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, जिन पर ध्यान दिए जाने की आवश्यकता है। बाराबंकी जिला अदालत परिसर में कार्यरत कई महिला अधिवक्ताओं ने बताया कि उन्हें बैठने के लिए समुचित जगह तक नहीं मिलती। यह स्थिति तहसील स्तर पर और भी खराब है। जिला अदालत परिसर में महिला शौचालय की व्यवस्था जरूर है, लेकिन नियमित साफ-सफाई की कमी से परेशानी होती है। तहसीलों की स्थिति तो और भी चिंताजनक है। पेयजल के लिए हैंडपंप या पुराने वाटर कूलर का ह...