बाराबंकी, जून 11 -- बाराबंकी। जिले में चल रही अघोषित बिजली कटौती का सबसे अधिक असर घरेलू महिलाओं पर पड़ रहा है। सुबह से लेकर देर रात तक घर के कामों में जुटी महिलाएं बिजली न होने से प्रभावित हैं। जहां एक ओर पानी भरने, खाना बनाने, कपड़े धोने और बच्चों की देखभाल जैसे कामों में परेशानी हो रही है, वहीं गर्मी के कारण थकान और चिड़चिड़ापन भी बढ़ गया है। ग्रामीण इलाके की महिलाओं का कहना है कि सुबह 6 बजे से 10 बजे तक बिजली नहीं रहती। मोटर नहीं चलती तो पानी नहीं आता। इससे रसोई तक सब कुछ ठप हो जाता है। कई बार टंकी में पानी न होने से नहाने तक का संकट हो जाता है। सरकार और प्रशासन से महिलाओं की मांग है कि कम से कम सुबह और शाम के समय निश्चित बिजली आपूर्ति की जाए, ताकि रोजमर्रा के जरूरी कामों में आसानी हो। बिजली के जर्जर तार बने आपूर्ति में मुसीबत: एक ओर जहां ग...