बाराबंकी, जून 17 -- बाराबंकी। शहर हो या गांव, जिले में कई ऐसी जगहें हैं जो ब्लैक स्पॉट के रूप में चिह्नित की गई हैं, लेकिन इन पर ध्यान देने की जिम्मेदारी जिनकी है, उनकी लापरवाही के चलते ये स्थान आज भी हादसों की वजह बने हुए हैं। इन दुर्घटना बहुल इलाकों में सुधार के प्रयास नाकाफी हैं, जिससे आमजन का जीवन खतरे में पड़ रहा है। एनएचएआई परिवहन विभाग और ट्रैफिक पुलिस की रिपोर्ट के अनुसार करीब दो दर्जन से अधिक ब्लैक स्पॉट चिह्नित हैं। इन जगहों पर पीडब्ल्यूडी और एनएचएआई द्वारा कुछ स्थानों पर रिफ्लेक्टर पट्टी, चेतावनी संकेत और स्पीड ब्रेकर लगाए गए हैं, लेकिन इनकी देखरेख नहीं हो रही है। सड़क सुरक्षा समिति की मासिक बैठक में बार-बार ब्लैक स्पॉट का मुद्दा उठाया जाता है। लेकिन उस पर अमल नहीं होता है। जिले में ब्लैक स्पॉट की स्थिति गंभीर है और यह केवल जिम्म...