बागपत, अक्टूबर 16 -- औद्योगिक नगरी के रूप में पहचान रखने वाले अग्रवाल मंडी टटीरी में विद्युत तार बल्लियों पर झूल रहे हैं। इसके बाद भी समाधान नहीं किया जा रहा। नगर पंचायत होने के बावजूद अग्रवाल मंडी टटीरी के लोग दहशत के साये में जीने को मजबूर हैं। एक ओर बिजली विभाग घरों में 'स्मार्ट मीटर लगाने का अभियान चला रहा है, तो वहीं दूसरी ओर कस्बे में बिजली सप्लाई व्यवस्था पूरी तरह जर्जर और जानलेवा बनी हुई है। औद्योगिक नगरी के रूप में पहचान रखने वाली कस्बे में बिजली विभाग वैसे तो स्मार्ट मीटर लगा रहा है, लेकिन बिजली के तार खाली प्लॉटों के ऊपर से असुरक्षित तरीके से गुजर रहे हैं और कई जगहों पर बिजली पोल की जगह बांस-बल्लियों का सहारे तार गुजारे गये हैं, जबकि स्थानीय लोगों ने कई बार बिजली पोल लगवाने के लिए जेई-एसडीओ से कई बार शिकायत तक कर चुके है। लोगों...