बागपत, मई 12 -- बागपत। युवक मंगल दल के कार्य मुख्य रूप से ग्रामीण क्षेत्र में युवाओं को सामाजिक कार्यों से जोड़कर उन्हें सशक्त बनाना है। यह दल विभिन्न प्रकार के सामाजिक, सांस्कृतिक और खेलकूद संबंधी गतिविधियों में सक्रिय रहता है। जिलेभर की 244 ग्राम पंचायतों में सरकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार करने के लिए रखे गए युवक मंगल दल और महिला मंगल दल उपेक्षाओं का शिकार हैं। 7 से 8 साल में एक खेल किट के सहारे ग्राम पंचायत में प्रतिभाओं को चिह्नित कर रहे हैं। इन्हें न तो मानदेय मिलता है न ही कार्यक्रम कराने के लिए कोई बजट। जिले में कार्य कर रहे युवक मंगल दल और महिला मंगल दल को मूलभूत सुविधाओं की दरकार है। जिले की 244 ग्राम पंचायतों में युवक मंगल दल और महिला मंगल दल बने हैं। एक युवक मंगल दल में अधिक से अधिक 9 सदस्य होते हैं। 15-35 साल उम्र के युवक मंग...