बांदा, फरवरी 27 -- बांदा। हर कोतवाली क्षेत्र में महेश्वरी देवी मंदिर से चौक बाजार तक 200 से अधिक रेडीमेड कपड़ों की दुकानें हैं। दुकानदार लाखों रुपये टैक्स देते हैं। फिर भी मूलभूत सुविधाओं का अभाव है। पार्किंग है न शौचालय। अतिक्रमण अलग से हावी है। ये समस्याएं वर्षों से परेशान कर रही हैं, पर समाधान नहीं किया गया। आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान से बातचीत में रेडीमेड व्यापारियों ने अपनी दुश्वारियां सामने रखीं। रेडीमेड कपड़ा व्यापारी अशोक दुबे ने कहा कि आधी से अधिक दुकानदारी तो पार्किंग के अभाव में मारी जाती है। कोई भी ग्राहक दोपहिया वाहन से आता है तो दुकान में घुसने से पहले पार्किंग की जगह देखता है। दुकान के बाहर पहले से वाहन खड़े होने से पार्किंग की जगह न मिलने पर इधर-उधर भटकता है। पार्किंग की जगह न मिलने पर बहुत से ग्राहक दुकान के बाहर से ही लौट...