बांदा, फरवरी 26 -- बांदा। शहर के बर्तन व्यापारियों को दुश्वारियों ने घेर रखा है। जाम अतिक्रमण, बढ़ती महंगाई, प्रतिस्पर्धा, कम आमदनी जैसी समस्याओं से बर्तन बाजार बेदम हो गया है। सड़कों पर लोगों की आवाजाही तो दिखती है, लेकिन जाम और अतिक्रमण के कारण दुकान तक ग्राहक नहीं पहुंचते हैं। कारोबारी हरिओम और संदीप कुमार कहते हैं कि शासन से लेकर जनप्रतिनिधियों तक कई बार समस्याओं को सामने रख चुके हैं, लेकिन सुनवाई नहीं होती है। जाम और अतिक्रमण ने बर्तन बाजार की चमक ही छीन ली है। हालात ऐसे बन चुके हैं कि आमदनी न होने से दुकान और घर खर्च निकालना भी मुश्किल हो गया है। इन्हीं दुश्वारियों को बर्तन व्यापारियों ने आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान से बयां किया। पार्किंग न होने से पैदल चलना मुश्किल:कारोबारी हर्ष गुप्ता और राजू अंसारी कहते हैं कि शहर के बीचोबीच बाजार...