बांदा, फरवरी 27 -- बांदा। किसी भी इंडस्ट्री के लिए बिजली ऑक्सीजन का काम करती है। भूरागढ़ इंडस्ट्रियल एरिया की बात करें तो यहां पर दिन में पांच से छह बार ट्रिपिंग की समस्या है। इससे लेबर व समय की भी बर्बादी होती है। उद्यमी समस्या निराकरण के लिए सालों से अफसरों से गुहार कर रहे हैं। हर बार त्वरित निस्तारण का केवल आश्वासन मिलता है, जिससे उद्योग ठीक से पनप नहीं पा रहे हैं। यह बात उद्यमियों ने आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान से बातचीत में कही। उद्यमी भुवन पांडेय ने कहा कि सुविधाओं की क्या कहें, यहां तो बिजली-पानी की समस्या से ही नहीं उबर पा रहे हैं। उद्योग चलें भी तो कैसे, भरपूर बिजली तो मिले। इसके अलावा कई विभागों के अधिकारियों का निरंतर दौरा इंडस्ट्रियल एरिया में होता है, इससे छोटे उद्यमी दहशत में रहते हैं, उन्हें बेवजह परेशानियों का सामना करना प...