बांदा, फरवरी 14 -- बांदा। शासन से अनुकंपा पर तैनाती मिली, पर योग्यता के अनुरूप काम तय नहीं किया गया। तेरह खाने की रिंच बनाकर रखा गया है। हर सरकारी विभाग में आठ घंटे काम के तय हैं, पर हमसे 10 से 12 घंटे तक काम लिया जाता है। यह टीस आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान से उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक मृतक आश्रित शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ के लोगों ने बयां की। जिले के बेसिक शिक्षा परिषद के जूनियर स्कूलों में करीब 250 मृतक आश्रितों की तैनाती है। इन कर्मियों को अनुचर कहा जाता है। इनकी कार्य की नियमावली अभी तैयार नहीं है। पढ़ाना छोड़ हरेक कार्य मृतक आश्रितों से कराया जाता है। यदि स्कूलों में सफाई नहीं तो सफाई में लगा दिया जाता। पौधरोपण होना हो तो गड्ढे खुदवाए जाते हैं। प्रमोद और साजिद समेत कई शिक्षकों ने कहा कि स्नातक और परास्नातक डिग्री लिए हुए मृतक आश्रित कर्म...