बांका, अप्रैल 27 -- अमरपुर (बांका), निज संवाददाता| अमरपुर प्रखंड के बिशनपुर पंचायत अंतर्गत कैथा टीकर गांव में पिछले तीन महीने से पेयजल संकट से जूझ रहे ग्रामीणों की आवाज बोले बांका के तहत 26 अप्रैल शनिवार को हिंदुस्तान अखबार ने प्रमुखता से प्रकाशित की। खबर प्रकाशित होते ही विभाग के अधिकारियों ने इस मामले में पहल कर शनिवार को नल-जल योजना की टंकी में नया मोटर उपलब्ध करवा कर उसे लगाने का काम शुरू कर दिया। शनिवार के अंक में हिंदुस्तान अखबार ने कैथा टीकर गांव में पेयजल के लिए मचा हाहाकार शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी। खबर के छपते ही गांव में विभाग के कनीय अभियंता तथा मिस्त्री दो एचपी का नया मोटर लेकर पहुंच गए। ग्रामीणों ने हिंदुस्तान अखबार के इस पहल की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह अखबार आम लोगों की समस्याओं को उजागर करता है जिससे समस्या का समाधान ...