बहराइच, जून 22 -- फैक्ट फाइल -50 फीसदी मैदानों में जलनिकासी की व्यवस्था नहीं है -25 फीसदी खेल मैदान अतिक्रमण की चपेट में हैं -03 मिनी स्टेडियम हैं जिले में जो पूरी तरह बदहाल हैं --------- जिले के मिनी स्टेडियम में खेलकूद पर लगा विराम पेयजल, प्रकाश, शौचालय की नहीं है कोई व्यवस्था खिलाड़ियों व युवाओं ने इन खेल मैदानों से किया किनारा बहराइच। जिले के खेल मैदान बदहाल अवस्था में हैं। इस कारण खिलाड़ी व सेना की तैयारी करने वाले युवाओं में मायूसी है। खिलाड़ियों को प्रशिक्षण के लिए आवश्यक उपकरण, मैदान नहीं मिल पा रहे हैं। क्रिकेट खेलने के लिए अच्छी पिच, नेट और प्रशिक्षण के लिए आवश्यक उपकरणों की कमी से खिलाड़ी जूझ रहे हैं। संसाधनों की कमी से खिलाड़ी अपने खेल को बेहतर ढंग से विकसित नहीं कर पा रहे हैं। बरसात में खेल के मैदानों की व्यवस्था तो और बदतर ह...