बहराइच, फरवरी 24 -- सब्जी किसानों की समस्याएं कम नहीं हो रही हैं। उनके उत्पाद को बेहतर बाजार नहीं मिल पाता है। खाद, बीज पानी सभी पर महंगाई है। किसानों की लागत बढ़ रही मगर भाव नहीं मिल रहा। इससे किसान सब्जी खेती को लेकर निराश हो रहे हैं नतीजे में सब्जी खेती का रक्बा भी कम हो रही है। छह तहसीलों के जिले में तीन तहसीलों में सब्जी उत्पादन है इनमें मिहीं पुरवा का सबसे प्रमुख स्थान है मगर यहां के उत्पादकों को सुविधाएं नहीं मिल रही हैं। बाजार में औने पौने भाव पर वह मंडी में बेचकर चले जाते हैं। आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान ने सब्जी उत्पादक किसानों से बात की तो उनका दर्द फूट पड़ा। हेडिंग:अपने उत्पाद को औने पौने भाव में बेचकर किसानों को जाना पड़ रहा बहराइच,संवाददाता। सब्जी बोने वाले किसानों के सामने हर सीजन में बाजार बड़ी समस्या बनती है। आमतौर पर शहर...