बहराइच, मई 25 -- बहराइच, संवाददाता। शहर के फुटपाथों व सड़कों पर पैदल चलना आज किसी जंग से कम नहीं रहा। फुटपाथ जो कभी पैदल यात्रियों के लिए बनाए गए थे। अब अवैध अतिक्रमण की भेंट चढ़ चुके हैं। बाजारों से लेकर मुख्य सड़कों तक हर जगह दुकानदारों, ठेलेवालों और निजी संस्थानों ने कब्जा जमा लिया है। हालत यह हैं कि राहगीरों को सड़क पर चलने को मजबूर होना पड़ता है। जिससे दुर्घटनाओं का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। फुटपाथों पर बन चुकी हैं दुकानें : शहर के प्रमुख चौराहों, बाजारों, मंदिरों और स्कूलों के पास के फुटपाथ अब लोगों की दुकानें बन चुके हैं। कहीं कपड़ों के ठेले लगे हैं, तो कहीं फलों और सब्जियों के बेतरतीब ठेले फुटपाथों पर काबिज हैं। इतना ही नहीं कई दुकानदार तो फुटपाथ से नीचे उतरकर सड़क तक कब्जा कर बैठे हैं। इससे न केवल यातायात प्रभावित हो रहा है, ब...