बहराइच, फरवरी 22 -- नेपाल की सरहद से बहराइच की सीमा लगी हुई है। देशी, अंग्रेजी व बीयर की हर चौक-चौराहों पर दुकानें सजी दिख रही हैं। जहां शाम होते ही शराब के शौकीनों का जमावड़ा शुरू हो जाता है। शराब की बिक्री से सरकारी खजाना भले ही भर रहा हो, लेकिन नशे के नाम पर गुमटियों पर बिक रहा चिप्पड़ न केवल युवाओं के जीवन में जहर घोल रहा है बल्कि राजस्व को भी बड़ा झटका लगा रहा है। चिप्पड़ के नशे में चूर युवा फब्तियां कसने में भी पीछे नहीं हैं। अक्सर इसका विरोध भी महिलाओं की ओर से मुखर होकर किया जाता है। हद तो तब हो जा रही है जब सोशल मीडिया पर चिप्पड़ की बिक्री के वायरल पोस्ट पर भी पुलिस गंभीर नहीं हो रही है। सूर्य अस्त, मयकदा व मयकश मस्त लाइसेंसधारक अनुज्ञापियों की अब लगभग हर ग्राम पंचायत मे देशी, अंग्रेजी व बीयर की दुकानें खुल गई हैं। गांव में तो अधिकांश...