बहराइच, जुलाई 1 -- बहराइच। इस बार शहर की बड़ी आबादी बारिश में होने वाले जलभराव से उतराएगी। छोटे नालों पर बड़ी-बड़ी इमारतें खड़ी कर दी गई हैं। पानी निकलने का रास्ता बंद हो गया है। बरसात के दिनों में भीषण बारिश से नाले उफना जाते हैं, जिससे लोगों के घरों में पानी घुसता है। लोगों का रहना दुश्वार हो जाता है। इसके अलावा नगर पालिका परिषद नानपारा, नगर पंचायत रुपईडीहा जलभराव की समस्या से हर वर्ष की तरह इस बार भी जूझेगी। यहां के लोगों का कहना है कि मामूली बरसात में हाइवे सहित पूरे कस्बे में जलभराव की समस्या उत्पन्न हो जाती है। घुटनों तक पानी भरता है। समस्या से निजात पाने के लिए अभी तक कोई पहल नहीं की जा सकी है। हिन्दुस्तान ने नगर पालिका परिषद बहराइच, नानपारा व रुपईडीहा के लोगों से जलभराव की समस्या पर बातचीत को लोगों ने बताया कि नगर पालिका व नगर पंच...