बहराइच, अप्रैल 21 -- शहर की बड़ी आबादी इस बार भी बारिश में नालों के उफनाते पानी में उतराएगी। बड़े नाले चोक हैं। छोटे नाले नालियों पर इमारतें तनी हैं। पानी निकलने का रास्ता नहीं। कलेक्ट्रेट की ओर से निकले एक नाले के दूसरी छोर का पता नहीं। किसान डिग्री कॉलेज गर्ल्स छात्रावास तक वीवीआाईपी नाला गया है। लेकिन हास्टल में आकर खत्म हो जाता है। उसके आगे नाले को रास्ता नहीं मिला। बारिश में छात्राओं के कमरों में गंदा पानी भरा रहता है। रहना दुश्वार हो जाता है। उन्हें बारिश में बाहर रहना पड़ता है। कुछ इलाकों में गर्मी में चोक नालों से गंदा पानी उफना रहा। रायपुर राजा,छोटी बाजार,बस स्टेशन के आगे तिकोना मोड़ तक और बड़ी हाट मोहल्लों के नालियों से मोहल्लेवासी पस्त हैं। यही नहीं सड़कें भी बदहाल भी हो रहीं। दरअसल साल-दर-साल शहरी आबादी बढ़ रही है। उस हिसाब से...