बहराइच, सितम्बर 2 -- शहर के बंजारी मोड़ की ऊबड़-खाबड़ और उखड़ी हुई सड़क, गंदगी से पटी नालियां परेशानी का सबब बन गई हैं। सड़क की स्थिति गांव से भी बदतर नजर आ रही है। लोगों को जलभराव और गंदगी से परेशानी हो रही है। मोहल्ले के निवासी सड़क निर्माण और नालियों की सफाई की मांग कर रहे हैं। लेकिन उनकी एक नहीं सुनी जा रही है। नतीजतन इस बेकार व्यवस्था को लोग कोस रहे हैं। मोहल्ले से लेकर मुख्य सड़कों तक जर्जर विद्युत लाइनों का संजाल फैला हुआ है। मोहल्लों में समय से कूड़ा उठान नहीं हो रहा है। विद्युत ट्रांसफार्मर खुले में रखे हुए हैं। अंडर ग्राउंड केबिलों के लगाए गए बॉक्स टूटे पड़े हैं, जिनमें करंट उतर रहा है। घर-घर कूड़ा एकत्र करने की व्यवस्था ध्वस्त हो गई है। हिन्दुस्तान के संवाददाता ने सरस्वती नगर वार्ड के बंजारी मोड़ इलाके के लोगों से संवाद की उनकी...