बहराइच, दिसम्बर 1 -- सुबह हो या शाम, खुली हवा में सैर करना सभी के लिए अच्छी सेहत पाने का एक आसान जरिया है। शहर स्थित इंदिरा उद्यान पार्क को छोड़ दें, तो अन्य पार्कों की स्थिति ऐसी नहीं है, जहां लोग निश्चिंत होकर नियमित रूप से टहल सकें। हाल के दिनों में यहां मार्निंग वाकरों की सुविधा के लिए शौचालय, कुछ सीमेंटेड बेंच व लाइटिंग कराई गई है। लेकिन यहां ओपन जिम के उपकरण जर्जर होकर टूट गए हैं, जिन्हें कई माह बाद भी बदला नहीं जा सका है। हालांकि विभागीय अधिकारियों का कहना है कि बहुत जल्द ही कई कार्य कराए जाने हैं। पार्कों के रख-रखाव के लिए कर्मचरियों तथा बैठने की उचित व्यवस्था करने की आवश्यकता है। बारिश में जलभराव होता है। आपके अपने हिन्दुस्तान समाचार पत्र ने खराब व बर्बाद हो चुके पार्कों को लेकर स्थानीय लोगों से बात की तो सभी का दर्द छलक पड़ा। अध...