बहराइच, दिसम्बर 29 -- शहर में लाखों रुपये की लागत से बने ओपन जिम खराब हालत में हैं। उपकरण टूट गए हैं और उनका सही उपयोग नहीं हो रहा है, जिससे जनता को कोई लाभ नहीं मिल रहा है। अधिकारियों की लापरवाही और खामोशी लोगों में रोष पैदा कर रही है। शहर के इंदिरा उद्यान पार्क में आने वाले लोगों का कहना है कि लोगों को मुफ्त में व्यायाम करने की सुविधा देने के लिए लगाए गए उपकरण पूरी तरह अनुपयोगी साबित हो रहे हैं। इसके अलावा इंदिरा गांधी स्टेडियम में लगे कई उपकरण जर्जर हालत में हैं। हालांकि विभागीय अधिकारियों का कहना है कि बहुत जल्द ही कई कार्य कराए जाने हैं। आपके अपने हिन्दुस्तान समाचार पत्र ने खराब व बर्बाद हो चुके पार्कों को लेकर स्थानीय लोगों से बात की तो सभी का दर्द छलक पड़ा। अधिकांश लोगों ने कहा कि पार्कों का सुन्दरीकरण कराकर व्वस्थाओं को बेहतर बनाय...