बहराइच, नवम्बर 29 -- बहराइच में रोडवेज की परिवहन सेवाओं का हाल पूरी तरह संतोषजनक नहीं है। शहर के अलावा भारत नेपाल अंतर्राष्ट्रीय सरहद पर कहने को तो रोडवेज बस स्टैंड स्थापित है। लेकिन जिले के किसी भी तहसील मुख्यालय पर रोडवेज बस स्टैंड न होने की वजह सरकारी भूमि का अभाव है। नानपारा विधायक ने कस्बे में रोडवेज बस स्टैंड स्थापित कराने की दिशा में प्रयास तो किए। यहां भी भूमि का अभाव है। बेहतर परिवहन सेवाएं न होने की वजह से जिले में लंबी दूरी के टूरिस्ट परमिट की आड़ में डबल डेकर बसों की भरमार हुई है। इनका धंधा फलफूल रहा है। जबकि इससे रोडवेज के राजस्व को चपत लग रही है। रोडवेज ने लंबी दूरी की तमाम बसें तहसील मुख्यालय से चलाई हैं। वह खाली दौड़ रही हैं, तो डबल डेकर बसें सवारी ठूंस कर ले जा रही हैं। धार्मिक नगरी अयोध्या, तो बुद्धिस्ट व जैन कारीडोर श्र...