बहराइच, जुलाई 23 -- शहर स्थित सरकारी विभाग की ओर से बनाई गई कॉलोनियां दुर्दशा की शिकार हैं। कॉलोनियों में सड़क, प्रकाश, पानी, साफ-सफाई सहित मूलभूत सुविधाएं अच्छी तरह से नहीं मिल रही हैं। मरम्मत के अभाव में आवास खंडहर हो रहे हैं। दीवारों में करंट उतर रहा है। जलनिकासी की व्यवस्था ध्वस्त हो गई है। चारों तरफ गंदगी का अंबार है। यह हकीकत जानने जब हिन्दुस्तान संवाददाता नानपारा के सिंचाई विभाग कॉलोनी व शहर के फुटहा स्थित कांशीराम आवास कैंपस में पहुंचा, तो अव्यवस्था का आलम हर तरफ देखने को मिला। सरकारी उदासीनता की यह तस्वीरें साफ नजर आईं। शहर की सरकारी कॉलोनियों की स्थिति बहुत खराब हो गई है। दशकों पहले बनी कॉलोनियों के आवास जर्जर हालत में हो गए हैं। नानपारा शहर की सिंचाई विभाग कॉलोनी जर्जर हालत में पहुंच गई है। कॉलोनी के अंदर की सड़कें जर्जर हैं। न...