बहराइच, सितम्बर 28 -- जिले की तमाम सड़कों की सूरत अभी भी नहीं सुधर पाईहै। हाईवे की सड़के हों या बाजारों की, मोहल्ले की सड़कें हो या गांव की। सड़कों की हालत पूरी तरह खस्ताहाल हो चुकी है। आए दिन हादसे हो रहे हैं। ये हाल तब हैं जब सरकार हर साल सड़कों की मरम्मत के लिए करोड़ों रुपए प्रदान कर रही है। सड़कों पर निकलने वाले लोगों के अस्थिपंजर तो हिल ही रहे हैं, ऊबड़-खाबड़ सड़कों से गुजरने से वाहनों की भी दुर्गति हो रही है। लोग जान जोखिम में डालकर लोग सफर कर रहे हैं, लेकिन विभागीय अधिकारी अभी कागजों में सड़कों को बनवाने का मसौदा तैयार कर रहे हैं। इन सड़कों से होकर गुजरने वाले लोगों से हिन्दुस्तान ने बातचीत की तो उनका दर्द सामने आया। लोग बोले मसौदा सिर्फ कागजों तक सीमित न रहे। धरातल पर दिखना चाहिए। लोगों का समस्या से निजात मिलना चाहिए। जिले की लगभग 1...