बहराइच, नवम्बर 16 -- स्वच्छ वातावरण में ही स्वस्थ शरीर रह सकता है। गंदगी जहां संक्रामक रोगों को दावत देती है। शहर, कस्बे हो गांव सफाई एक बुनियादी समस्या है। यदि घर स्वच्छ है और घर के बाहर सड़क व आसपास गंदगी, तो लोग आने से कतराते है। माना गया कि सफाई कर्मचारियों को समय पर उचित उपकरण मिलना बेहतर सफाई सुनिश्चित करने के लिए एक महत्वपूर्ण कारक है। यदि सफाई कर्मचारियों को समय पर और सही उपकरण उपलब्ध कराए जाएं, तो वे अधिक प्रभावी ढंग से काम कर सकते हैं। जिले को स्वच्छ रखने में अधिक योगदान कर सकते हैं। जरूरी संसाधन यानि दस्ताने, मारक, जूते और सुरक्षात्मक कपड़े, झाडू, फावड़ा, कचरा उठाने की मशीन और पानी के पाइप, कचरा डिब्बे, सफाई के लिए रसायन और कचरा ले जाने के वाहन कभी-कभी न मिलने के कारण सफाई करने में बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। शहर, क...