बहराइच, अक्टूबर 29 -- त्योहारों, मेलों और अन्य विशेष आयोजनों के दौरान शहर की रौनक तो बढ़ जाती है, लेकिन इसके साथ ही सफाई व्यवस्था पर अतिरिक्त दबाव भी पड़ता है। इन अवसरों पर शहर को साफ-सुथरा रखना एक बड़ी चुनौती बन जाता है। इस दौरान न केवल कचरा सामान्य से कई गुना अधिक पैदा होता है, बल्कि तमाम बाधाओं के कारण सफाई के प्रयास भी प्रभावित होते हैं। धार्मिक समारोहों, शादी-ब्याह और अन्य आयोजनों में भोजन के पैकेट, प्लास्टिक, फूल-पत्तियां और अन्य तरह का कचरा भारी मात्रा में निकलता है। इसका सही प्रबंधन एक बड़ी समस्या है। बहुत से लोग विशेष आयोजनों के दौरान कचरा सही जगह पर डालने की बजाय सड़कों और सार्वजनिक स्थलों पर ही फेंक देते हैं। यह व्यवहार साफ-सफाई बनाए रखने में सबसे बड़ी बाधा है। ऐसे में नगर निकायों के पास अक्सर विशेष अवसरों पर बढ़ी हुई सफाई की ज...