बहराइच, जनवरी 4 -- जिले में 12 रेलवे स्टेशन व चार हॉल्ट हैं। प्रतिदिन लगभग चार हजार यात्री बहराइच से गोंडा व गोरखपुर तथा नानपारा से मैलानी तक सफर करते हैं। रेलवे स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं की दरकार है। कहीं स्वच्छ पानी नहीं है, तो कहीं शौचालय गंदे पड़े हैं तो कहीं पर ताला लटक रहा है। वहीं बहराइच-नेपालगंज रेल प्रखंड पर ट्रेनें न चलने की वजह से यात्री काफी परेशान हैं। कई प्लेटफार्म ओपन हैं। स्टेशनों पर सफाई, पीने के पानी, शौचालय और बैठने के लिए पर्याप्त इंतजाम नहीं हैं। प्रकाश की भी अच्छी व्यवस्था नहीं है। किसी रेलवे स्टेशन पर फ्री वाईफाई की सुविधा नहीं है। कैंटीन बंद पड़ी हैं। सामान्य टिकट काउंटर, आरक्षण काउंटर और टिकट वेंडिंग मशीन प्रॉपर चल रही हैं। हिन्दुस्तान अखबार ने बोले बहराइच मुहिम के तहत यात्री सुविधाओं की पड़ताल की तो सबसे ज्यादा...