बहराइच, नवम्बर 27 -- जिले में फर्राटा भर रहीं निजी एम्बुलेंस में से अधिकांश में न तो चिकित्सा संबंधी जरूरी उपकरण हैं और न ही सुरक्षा के प्रबंध नीली बत्ती और हूटर लगाकर फर्राटा भर रहीं इन एम्बुलेंस में मरीजों की जान को खतरा रहता है। जिले में ऐसी एम्बुलेंस का संचालन धड़ल्ले से हो रहा है। किराया भी निर्धारित नहीं है। एम्बुलेंस संचालक मनमाना किराया वसूलते हैं। आश्चर्य की बात तो यह है कि मानकों के विपरीत दौड़ रहीं एम्बुलेंस पर न तो स्वास्थ्य विभाग और न ही परिवहन विभाग शिकंजा कस रहा है। अफसरों की अनदेखी के चलते मरीजों की जान से खिलवाड़ हो रहा है। तमाम एम्बुलेंस तो ऐसी हैं जिनमें ऑक्सीजन सिलेंडर तक नहीं हैं। बहुत से एम्बुलेंस खस्ताहाल हैं। निजी अस्पतालों के बाहर इनका जमावड़ा रहता है। वहीं जिले की अधिकांश पीएचसी पर भी एम्बुलेंस नहीं हैं। ऐसे में लंबी...