बहराइच, अक्टूबर 12 -- शहर, कस्बे व कुछ गांवों में पोल के बजाय बांस बल्लियों के सहारे बिजली सप्लाई की जा रही है। जो एक खतरे की घंटी है। शहर के गल्ला मंडी के पास कई जगह सड़क क्रास कर रही बिजली की केबिल लकड़ी की बल्लियों के सहारे है। इसी तरह हमजापुरा में बल्लियों पर केबिलें दौड़ाई गई हैं। नानपारा कस्बे में एक पूरे वार्ड में बल्लियों के सहारे लाइन चालू कर खतरे को दावत दी जा रही है। जरा सी चूक लोगों के लिए खतरा बन सकता है। ये जर्जर लाइन जिंदगी के लिए कब घातक बन जाए कुछ नहीं पता। ये हाल तब है जब शासन की ओर से पोल गाड़ने के मानक निर्धारित कर दिए गए हैं। विगत दिनों बिजली के पोल गाड़ने के दौरान महसी विधायक सुरेश्वर सिंह ने मानक के विपरीत पोल गाड़ने पर सख्त नाराजगी जताई गयी थी। जिसने बिजली महकमे की कार्यप्रणाली पर ही निशान खड़े कर दिए थे। बोले बहरा...