बहराइच, नवम्बर 9 -- शहर के अंतिम छोर के उत्तरी इलाके में बसे नूरुद्दीन चक दरगाह इलाका जो आस्था की ड्यौढ़ी पर अव्यवस्था की बदहाल तस्वीर लिए है। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध सैय्यद सालार मसऊद गाजी दरगाह इसी इलाके में स्थित है। जहां जियारत के लिए लाखों जायरीन व पर्यटक पहुंचते हैं। पौराणिक गाथाओं से जुड़ी यह बस्ती भी उपेक्षा का दंश झेल रही है। गंदगी, जर्जर सड़कें, क्षतिग्रस्त इंटर लाकिंग, चोक नालियां, सड़कों पर बहता गंदा पानी दुर्दशा की हालत बयां करता है। मोहल्लेवासियों का कहना है कि वर्षों से इन सभी परेशानियों का सामना कर रहे हैं। ऐसा नहीं कि जिला प्रशासन से समस्या के बारे में अवगत न कराया गया हो। बार-बार शिकायतों के बावजूद भी जिम्मेदारों की ओर से ध्यान नहीं दिया जा रहा है। बोले बहराइच मुहिम के तहत हिन्दुस्तान ने मोहल्लेवासियों से बातचीत ...