बहराइच, नवम्बर 19 -- शहर में पार्किंग न होने की वजह से किराना बाजार की चमक छिन गई है। ग्राहक बाजार आने से बच रहे हैं। इससे दुकानदारों के व्यापार पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है। सिर्फ त्योहारों पर ही इस बाजार में भीड़-भाड़ दिखाई पड़ती है। व्यापारियों का कहना है कि बाजार में आने वाले ग्राहकों के लिए अपने वाहन खड़े करने की जगह नहीं है, जिससे उन्हें भारी असुविधा होती है। पार्किंग न होने से लोग अक्सर सड़क किनारे या अवैध जगहों पर गाड़ी पार्क करते हैं, जिससे यातायात बाधित होता है और जाम की स्थिति बन जाती है। पार्किंग बनाने के लिए जिम्मेदारों की ओर से दावे तो किए जा रहे हैं लेकिन आगे कोई कदम नहीं बढ़ रहा है। इसके अलावा ई-कॉमर्स और बड़ी सुपरमार्केट भारी मात्रा में सामान खरीदकर ग्राहकों को भारी छूट देती हैं, जिसका मुकाबला छोटे किराना दुकानदार नहीं ...