बहराइच, सितम्बर 30 -- नेपाल सीमा से लगा बहराइच तेल, दाल व चावल निर्यात का महत्वपूर्ण केंद्र है। यहां से ये वस्तुएं देश के विभिन्न प्रांतों तक ही नहीं, बल्कि कई देशों में भेजी जा रही है। जीएसटी दरों में बदलाव कर देने से आम जनमानस को काफी राहत हुई है। लेकिन आम जनमानस से लेकर कारोबारियों में अभी कुछ संशय बरकरार है। व्यापारियों का कहना है कि जीएसटी की दरों में बदलाव बड़े व छोटे दोनों तरह के कारोबारियों को राहत देने वाला है, लेकिन इससे आगे एक कदम और बढ़ाने की जरूरत है। इसके बारे में सरकार को ध्यान देने की आवश्यकता है जिससे आम कारोबारियों और ग्राहकों को राहत मिल सके। नवरात्र के पहले दिन से केन्द्र सरकार की ओर से टैक्स के दो स्लैब को खत्म कर दिया है। अब सिर्फ पांच और 18 टैक्स स्लैब बचे हैं जो लागू हो गया है। सरकार ने मक्खन, घी, डेयरी उत्पादों पर...