बहराइच, दिसम्बर 21 -- जिला मुख्यालय और तहसीलों के आस-पास के ग्रामीण इलाके के संपर्क मार्ग के रूप में इस्तेमाल होने वाली पुलिया व पुल क्षतिग्रस्त हैं। इनके कारण ग्रामीणों को आवागमन करने में भारी परेशानी उठानी पड़ती है। खासतौर पर स्कूल जाने वाले बच्चों, ग्रामीण महिलाओं और बुजुर्गों के लिए खतरा बन जाती हैं, लेकिन समय रहते इनकी मरम्मत के के लिए कोई प्रयास नहीं किए जाते हैं। कई दशक पूर्व बनाए गए पुल व पुलिया क्षतिग्रस्त हैं जिनकी मरम्मत नहीं कराई जा रही है। थाना मोतीपुर के मिहींपुरवा से मटेही लौकाही जाने वाले मुख्य मार्ग पर कई दशक पहले बनाया गया पुल कभी भी जानलेवा साबित हो सकता है। यह पुल इतना जर्जर स्थिति में पहुंच चुका है जो कभी भी धराशायी हो सकता है। लोगों का कहना है कि यह पुल मटेही, लौकाही, सर्राकला समेत आस-पास के लगभग 25 गांवों को तहसील म...