बहराइच, अक्टूबर 11 -- जिले में बेहतर परिवहन सेवाओं में पहले से सुधार हुआ है, लेकिन जिला मुख्यालय को छोड़कर तहसील क्षेत्रों में परिवहन सेवा की विशेष सुविधा नहीं है। रोडवेज बस स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का अभाव है। एक बार यदि ज्यादा संख्या में यात्री पहुंच जाएं तो धूप से बचने के लिए न छांव मिलेगी और न ही बैठने के लिए पर्याप्त संसाधन। वाटर हाइड्रेंट उपकरण टूटे पड़े हैं। शौचालय के बगल में खंभे पर विद्युत बॉक्स टूटे हैं व मंदिर के सामने जर्जर केबिलें लटक रही हैं। शौचालय की निशुल्क सुविधा नहीं है। वहीं चालकों परिचालकों की बड़ी शिकायतें हैं। उनका कहना है कि कमाई कम होने का ठीकरा उन लोगों पर फोड़ा जा रहा है। उनके वेतन से रिकवरी कर घाटे को पूरा किया जा रहा है। हिन्दुस्तान ने बोले बहराइच मुहिम के तहत चालक, परिचालक व यात्रियों से बातचीत की, तो सभी ने...