बहराइच, सितम्बर 7 -- उच्च शिक्षा की दृष्टि से पिछड़ा बहराइच गुणवत्तापूर्ण शिक्षण व्यवस्था से भी महरूम है। 300 के करीब माध्यमिक स्कूल व 43 के करीब डिग्री कॉलेजों का संचालन हो रहा है। इनमें लगभग चार लाख से अधिक विद्यार्थी पढ़ रहे हैं। इन विद्यार्थियों के सामने महंगी पुस्तकें खरीदने का संकट है। इस संकट से उबारने के लिए भले ही कॉलेजों में पुस्तकालय संचालित करने का दावा किया जा रहा हो, लेकिन धरातल पर 90 फीसदी कॉलेजों में पुस्तकालय सिर्फ कागजों में ही संचालित हो रहे हैं। कॉलेज प्रबंधन के इस रवैये को लेकर विभाग के जिम्मेदार भी कुछ बोलने को तैयार नहीं हो रहे हैं। जिले की साक्षरता दर की बात करें तो लगभग 50 फीसद के करीब है। इनमें पुरुष की साक्षरता दर 58.34 व महिला की साक्षरता दर 40 फीसदी के आस-पास है। यह साक्षरता दर इस जिले के शैक्षिक दृष्टिकोण से ...