बहराइच, दिसम्बर 17 -- बिजली महकमे की कार्यप्रणाली से लोग काफी प्रभावित हो रहे हैं। लोगों का मानना है कि बिजली मीटर तेज चलते हैं, जिससे बिजली बिल अधिक आता है। इसको लेकर नोंकझोंक आम बात हो गई है। तो लो वोल्टेज, अघोषित बिजली कटौती, झूलती हाईटेंशन लाइनें, संकरी गलियों में बिना सेफ्टी गार्ड के ट्रांसफार्मर रखे हैं, जो खतरे की आशंका बनाए हुए हैं। हालांकि मानसून सत्र समाप्त हो चुका है, फिर भी जिले के तमाम गांवों में सीमेन्टेड पोल के बजाय बांस बल्लियों के सहारे बिजली लाइन चल रही है, जो खतरे की घंटी है। यहां गांव ही नहीं शहर की गल्ला मंडी के पास कई जगह सड़क क्रास कर रही बिजली की केबिल लकड़ी की बल्लियों के सहारे है। शहर व कस्बों में नई बस्तियां आबाद हो रही है। लोग बिजली के नए कनेक्शन को भठक रहे है, या भटकाए जा रहे है। वजह इसके पीछे आर्थिक शोषण छिपा...