बहराइच, सितम्बर 14 -- शहर से लेकर देहात तक अतिक्रमण का बोलबाला है। समय-समय पर अतिक्रमण हटाओ अभियान भी चलाया जाता है। मगर अतिक्रमण हटाने का निर्देश देने वाले अधिकारी अपने ही कार्यालय के बाहर कब्जों को नहीं देख पा रहे। शहर के बीचोबीच स्थित कलेक्ट्रेट सहित ऐसा कोई सरकारी कार्यालय नहीं है, जो अतिक्रमण से न घिरा हो। हाल ही में नगर पालिका परिषद की ओर से अभियान चलाकर इसे हटाया गया, लेकिन फिर वही स्थिति हो गई है। यही नहीं कलेक्ट्रेट परिसर में बुनियादी सुविधाओं को बढ़ाने की जरूरत है जिससे आने वाले फरियादियों को राहत मिल सके। शीतल पेयजल, ज्यादा भीड़ होने पर बैठने के पर्याप्त इंतजाम व छाया की व्यवस्था किए जाने की जरूरत है। पार्किंग आदि के इंतजाम होने से परेशानी दूर होगी। ये व्यवस्थाएं पर्याप्त न होने के कारण कचहरी आदि में विभिन्न कार्यों के लिए आने ...