बहराइच, अक्टूबर 27 -- जिले के सैकड़ों संपर्क मार्गों की स्थिति बेहद खराब है। ये मार्ग खराब होने से वाहनों से निकलना तो दूर पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा है। लिंक मार्गों की बदहाली के चलते सैकड़ों गांवों के लाखों ग्रामीण परेशान हैं। ग्रामीण इन सड़कों की मरम्मत कराने के लिए वर्षों से मांग कर रहे हैं, पर कोई सुध नहीं ले रहा है, जिससे ग्रामीणों की पीड़ा बढ़ रही है। किसानों को फसलों को खेतों से उठाकर घर लाने में नाको चने चबाने पड़ रहे हैं। संपर्क मार्गों पर एक साथ दो भैंसा गाड़ी व ट्रैक्टर ट्रॉलियां नहीं निकल सकती हैं। बाइक सवारों को बहुत परेशानी होती है। आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान ने जिले के संपर्क मार्गों की स्थिति की पड़ताल की, तो संपर्क मार्ग बदहाल नजर आए। बहराइच। जिले की तमाम सड़कों की सूरत अभी भी नहीं सुधर पाई है। हाईवे की सड़के हों या बा...