बहराइच, अगस्त 5 -- बहराइच से 100 किलोमीटर दूर नेपाल के बर्दिया नेशनल पार्क से सटे लखीमपुर जिले की सीमा पर कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग आबाद है। सैैकड़ों प्रजाति के औषधीय पेड़-पौधों, लहलहाती घास, बेंत, तालाब-पोखर, गेरुआ व कौड़ियाला नदियों से आच्छादित इस जंगल में विविध प्रकार के जीव-जंतुओं का बसेरा है लेकिन पर्यटकों को रिझाने के लिए पर्यटन स्थल में माकूल बंदोबस्त नहीं हैं। जंगल जाने के लिए परिवहन की बेहतर सेवाएं नहीं हैं। रहने, खाने, पीने आदि के लिए चार्ज बहुत महंगा है। गेस्ट हाउस और थारू हट फुल होने से लोगों को निराश होना पड़ता है। दो घंटे की जंगल सफारी डेढ़ घंटे में करा दी जाती है। हिन्दुस्तान ने बोले बहराइच मुहिम के तहत पर्यटन स्थल के बारे में पड़ताल की तो तमाम अव्यवस्थाएं नजर आईं। कतर्नियाघाट वन्य जीव अभ्यारण्य पर्यटन के लिए एक आकर्षक स्थ...