बहराइच, जून 12 -- जिले के सभी सरकारी व गैर सरकारी स्कूल कॉलेजों में ग्रीष्म अवकाश में समर कैंपों का आयोजन किया गया। इन समर कैंप का मुख्य उद्देश्य बच्चों में सकारात्मक सोच विकसित करना, उनका शारीरिक और मानसिक विकास सुनिश्चित करना था। कैंपों में बच्चों ने सिर्फ मस्ती ही नहीं की, बल्कि रचनात्मकता और नए कौशल सीखने का भी बेहतरीन मौका मिला। सरकारी और निजी संस्थाओं ने बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ नई गतिविधियों से जोड़ने के लिए विभिन्न प्रकार गतिविधियां आयोजित कीं। हालांकि जिस तरह पढ़ाई के दिनों में छात्र उपस्थिति रहती थी, वैसी उपस्थिति देखने को नहीं मिली। जिले के कुछ विद्यालय ऐसे भी रहे, जहां बिजली की अघोषित कटौती से बड़ी परेशानी हुई। इसके अलावा फील्ड का अभाव, स्कूल कैंपस में पर्याप्त छाया न होने से भी बच्चों को बड़ी कठिनाई हुई। ----------- फैक्ट फ...