बहराइच, जून 28 -- फ्लाईओवर/अंडरपास ट्रेन दुर्घटनाओं को रोकने के लिए जिले में अंडर पास बनाए गए हैं। बहराइच-रुपईडीहा रूट पर बने कई अंडर पास की स्थिति काफी दयनीय हो गई है। कुछ अंडर पास ऐसे हैं, जिसमें बारहों महीने जलभराव रहता है। बारिश में ये समस्या तो और बढ़ जाती है। बच्चों को स्कूल जाने में बड़ी दिक्कतें होती हैं। ऐसे में लोगों की जान जोखिम में बनी रहती है। जरूरत है विभाग को ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान करने की। ग्रामीणों का कहना है कि सभी अंडर पास के जलभराव की समस्या तो दूर किया जाना चाहिए जो अंडर पास निर्माणाधीन हैं उन्हें ऐसे बनाया जाए कि बारिश में जलभराव न हो। बोले बहराइच मुहिम के तहत हिन्दुस्तान ने जिले के अंडर पास की स्थिति की पड़ताल की, तो अंडर पास में जलभराव की स्थिति सामने आई। मामूली बारिश में जिले के सभी अंडर पास जलमग्न होने क...