बहराइच, अक्टूबर 1 -- जिले में वाहनों की बढ़ती तादाद बढ़ती जा रही है। इससे सड़कें छोटी पड़ती जा रही हैं। फुटपाथों को लोगों ने पार्किंग स्थल बना लिया है। बावजूद इसके शहर समेत जिले के किसी भी बड़े बाजारों में पार्किंग की व्यवस्था नहीं है। नतीजतन लोग वाहनों को सड़क पर खड़ा करते हैं। इसके अलावा शहर के सभी प्रमुख बाजारों में अवैध तरीके से अतिक्रमण व ठेले खोमचों की भी तादाद बढ़ी है। इसकी वजह से हर रोज जाम लगता है। आलम ये है कि बच्चे समय से स्कूल व घर नहीं पहुंच पाते, एम्बुलेंसों से मरीजों को अस्पताल पहुंचने में देर होती है। लोग घंटों जाम से जूझते रहते हैं। शहर में एक किमी की दूरी तय करने में आधे घंटे से अधिक लग जाते हैं। आपके अपने हिन्दुस्तान अखबार ने लोगों से पार्किंग की समस्या पर राय ली तो उनका दर्द सामने आया। शहर हो या कस्बा इन दिनों पार्किंग...