बहराइच, जुलाई 29 -- बरसात में जल भराव, गंदगी और नमी के कारण संक्रामक रोग सबसे ज्यादा फैलते हैं। इसका प्रमाण सरकारी अस्पतालों की ओपीडी में मरीजों की लगातार बढ़ रही संख्या को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है। ऐसे में जिले के सरकारी अस्पतालों में संक्रामक रोगों से जिलेवासियों को बचाने के लिए कोई बेहतर बंदोबस्त अभी नहीं दिख रहे हैं। सीएचसी-पीएचसी पर दवाओं की कमी, खराब पड़े हेल्थ एटीएम तथा डॉक्टर व कर्मचारियों की कमी मरीजों के इलाज में बाधा बन रही है। वहीं नगर पालिका व नगर पंचायतों में भी कोई ठोस पहल की जा सकी है। वार्डों की बेहतर साफ-सफाई न होने, फागिंग व एंटीलार्वा का छिड़काव न होने से मच्छरों की तादाद बढ़ रही है। शहर के नौवागढ़ी घसियारीपुरा के पूरे साल भर लोग गंदगी व जलभराव की समस्या से जूझते हैं। जिससे संक्रामक रोगों के फैलने की वजह बनते हैं।...