बहराइच, जून 27 -- स्ट्रीट लाइट शहर व कस्बों में अभी भी बहुत सी प्रमुख सड़कें ऐसी हैं, जिन पर पैदल चलना, नंगे पांव कांटों के चलने के समान है और रही-सही कसर इन सड़कों पर शोपीस बन चुकी एलईडी लाइटें हैं। इन सड़कों में विभिन्न धार्मिक स्थलों व गांवों कस्बों को जोड़ने वाली प्रमुख शहर के गोलवाघाट से नानपारा रोड, पुराना झिंगहा बस स्टैंड से पुल होते हुए मंदिर मोड़ तक, पानी टंकी चौराहे से जेल रोड पुलिस लाइन होते हुए गोंडा रोड, पानी टंकी चौराहा से हुजूरपुर रोड से नदारद लाइटें नगर पालिका प्रशासन को मुंह चिढ़ाते दिखाई देती हैं। इसकी वजह से दुर्घटनाओं की संभावना बनी रहती है। हिन्दुस्तान संवाददाता ने शहर व कस्बों में रात में सड़कों की लाइटों की पड़ताल की। हरी क्षेत्र की गलियां ही नहीं सूरज ढलते ही अंधेरे के आगोश में आ जाती हैं, बल्कि पथ-वे पर भी प्रकाश की ...