बहराइच, जून 10 -- गर्मी प्रचंड रूप लेने लगी है। ऐसे में बिजली की मांग तेजी से बढ़ी है। बिजली का संकट किसी एक क्षेत्र में नहीं बल्कि पूरे जिले में है। आपूर्ति की बात की जाए, तो शहर में 18 तो गांवों में 10 से 12 घंटे ही बिजली मिलती होगी। इससे आम जनमानस परेशान है। और लाइन में फाल्ट के कारण विद्युत कटौती हो रही है। साथ ही पेयजल संकट भी गहरा गया है। दोपहर व रात में कटौती होने के कारण बच्चों व बुजुर्गों को सबसे अधिक परेशानी हो रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में लटकते जर्जर तारों के भरोसे आपूर्ति की जा रही है। उन्हें बदलने के बजाए टूटने पर सिर्फ जोड़ दिया जा रहा है, जिससे समस्या दूर नहीं हो पाती है। जिम्मेदारों के पास भी इसका कोई उत्तर नहीं कि बिजली समस्या कब तक दूर कर पाएंगे। यही नहीं संसाधनों की कमी के कारण विभाग भी कुछ नहीं कर पा रहा है। विभाग का ...