बहराइच, सितम्बर 26 -- जिले में 12 रेलवे स्टेशन व चार हॉल्ट हैं। प्रतिदिन लगभग तीन हजार यात्री बहराइच से गोंडा व गोरखपुर तक तक सफर करते हैं। लेकिन बहराइच से गोंडा रूट के रेलवे स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं की दरकार है। कहीं स्वच्छ पानी नहीं है, तो कहीं शौचालय गंदे पड़े हैं तो कहीं पर ताला लटक रहा है। वहीं नानपारा-मैलानी रेल प्रखंड पर ट्रेने न चलने की वजह से यात्री काफी परेशान हैं। यदि इस रूट पर ट्रेने चलीं, तो यात्रियों को मूलभूत सुविधाओं के लिए तरसना पड़ेगा। कई प्लेटफार्म ओपन हैं। स्टेशनों पर सफाई, पीने के पानी, शौचालय और बैठने के लिए पर्याप्त इंतजाम नहीं हैं। लाइटें पंखों की व्यवस्था भी ठीक नहीं है। जिले के किसी रेलवे स्टेशन पर फ्री वाईफाई की सुविधा नहीं है। कैंटीन बंद पड़ी हैं। सामान्य टिकट काउंटर, आरक्षण काउंटर और टिकट वेंडिंग मशीन प्रॉप...