बहराइच, जुलाई 22 -- बढ़ती कारोबारी गतिविधियों के बीच होटल व्यवसाय की अहमियत बहुत अधिक बढ़ गई है। उसके चलते आज हर छोटे बड़े शहर में रहने ठहरने और खाने पीने की व्यवस्था बेहद जरूरी हो गई है। कुछ वर्षों पहले तक बहराइच में भी इक्का-दुक्का होटल ही हुआ करते थे, परंतु आज मुख्यालय पर ही सैकड़ों होटल, रिजॉर्ट, गेस्ट हाउस, होम स्टे, रेस्टोरेंट खुल गये हैं। होटल व्यवसाइयों की मानें तो जिस दर से यूनिटें खुल रही हैं, उसके सापेक्ष व्यवसाय में इजाफा नहीं हो रहा है। आधुनिक व संगठित ढंग से काम कर रहे कुछ प्रतिष्ठानों के अलावा अनेक प्रतिष्ठान दैनिक खर्चे निकालने के संघर्ष से जूझ रहे हैं। बावजूद इसके बहराइच में अन्य शहरों व जनपदों की अपेक्षा कम दरों पर बेहतर होटल व रिजॉर्ट उपलब्ध हैं। हिन्दुस्तान ने बोले बहराइच मुहिम के तहत होटल कारोबारियों से उनकी दिक्कतों ...