बहराइच, अप्रैल 14 -- जिले में बेहतर परिवहन सेवा मिले तो बहुत मददगार साबित हो सकती हैं, लेकिन यहां परिवहन सेवाओं का हाल पूरी तरह सुविधाजनक नहीं कहा जा सकता है। जिले में रोडवेज की सेवाएं पहले से बेहतर हुई हैं, लेकिन अभी भी यात्री सुविधा को बढ़ाने की जरूरत है। इस स्टेशन परिसर में एक बार सैकड़ों यात्री यदि पहुंच जाएं तो धूप से बचने के लिए छाव मिलेगी और न ही बैठने के लिए कोई स्थान मिलेगा। प्राइवेट बस स्टेशनों की स्थिति तो और खराब है। पेयजल के लिए यात्रियों को परेशान होना पड़ता है। शौचालय तथा यात्रियों को बैठने के लिए पर्याप्त व्यवस्था नहीं है। इसके बाद भी जिम्मेदारों का इस ओर ध्यान नहीं है। हिन्दुस्तान ने बस स्टेशनों की पड़ताल के दौरान यात्रियों से बातचीत की गई तो कहा कि यात्री सुविधा बढ़ा दी जाए, तो यात्रा सुगम हो जाएगी। ------- 112 बसें रोडव...