बहराइच, सितम्बर 24 -- नवरात्र शुरू होते ही शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक पंडाल सज गए हैं। जिले के 1551 स्थानों पर दुर्गा प्रतिमाएं स्थापित की गई हैं। जहां सुबह-शाम पूजन-अर्चन होगा। नवरात्र के बाद प्रतिमाएं जिले के विभिन्न घाटों पर विसर्जित की जाएंगी। शहर के बड़े पंडालों में हर रोज तीन से चार सौ श्रद्धालु रात में आरती के दौरान पहुंचते हैं। महासमिति की ओर से पंडालों में अग्निकांड, भगदड़ आदि आपात जैसी स्थिति से निपटने के लिए सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम करने होंगे। शहर के कस्बों में स्थापित पूजा पंडालों के आस-पास गंदगी भरी पड़ी है। नालियों की सफाई व चूने का छिड़काव नहीं हो सका है। सबसे ज्यादा परेशानी खराब रास्तों को लेकर है। शहर से लेकर कस्बों व ग्रामीण क्षेत्रों के रास्ते सुगम नहीं हैं। ऐसे में विसर्जन के दौरान समस्या हो सकती है। इस...