बहराइच, सितम्बर 13 -- बहराइच आकांक्षी श्रेणी में शामिल है। पिछले तीन सालों में स्वास्थ्य सेवाओं में काफी सुधार हुआ है। मेडिकल कॉलेज में सिटी स्कैन, डिजिटल एक्सरे, डायलिसिस व इमरजेंसी में वेंटीलेटर युक्त बेड के साथ 24 घंटे जांच की सुविधा बढ़ी है। 550 क्षमता के मेडिकल कॉलेज में मरीजों की संख्या भी दोगुना से अधिक हो चुकी है। वजह देवीपाटन मंडल से रेफर मरीज भी सीधे यहां ही जिंदगी की आस लेकर पहुंचते हैं। ऊपर से सीमा से लगे अधिकांश नेपाली जिलों के लोग भी चिकित्सकीय सेवाओं को लेकर निर्भर हैं। अक्सर संसाधनों की कमी चिकित्सा सेवा के लिए चुनौती बन रही है। विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती जरूर खल रही है। बहराइच में उमस भरी गर्मी के बीच सुबह ही मरीजों की भीड़ मेडिकल कॉलेज में उमड़ रही है। मलेरिया, डेंगू, टाइफायड के साथ वायरल फीवर के मरीजों की संख्या इन द...