बहराइच, नवम्बर 3 -- बेरोजगारी दूर करने का एक उचित जरिया स्वरोजगार ही है। कृषि प्रधान जिले में कृषि से सम्बन्धित उत्पादों के उधोग धंधे को युवा उद्यमी वरीयता देते हैं। यहां तो गेंहू व धान की पराली से कोल ब्रेकेट बनाने की इकाई भी शुरू हुई और अच्छा कार्य कर रही है। ऐसे तमाम युवा हैं जो शुरुआती दौर में तमाम काम में हाथ आजमा कर असफल हुए। वहीं जिला उद्योग केन्द्र के जरिए स्वरोजगार से जुड़े तो अब नई इबारत लिख रहे हैं। बेरोजगार युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बने हैं। केन्द्र व प्रदेश की तमाम योजनाए हैं, जिनके तहत युवा स्वरोजगार से जुड़ सकते हैं। जिला उद्योग केन्द्र इसमें मददगार बन सकता है। हालांकि तमाम युवाओं ने बताया कि यह इतना आसान नहीं है। जिला उद्योग केन्द्र के तमाम प्रयास के बाद बैंक में फाइल पहुंचते ही गाड़ी अटक जाती है। बढ़ती बेरोजगारी, सरकारी ...