सीतापुर, अगस्त 9 -- शहर के सबसे पॉश इलाकों में सिविल लाइन शुमार है। ऊंची-ऊंची बिल्डिंगें,ओहदेदारों के चमचमाते आवास हैं तो यहां जिले के चौमुखी विकास की इबारत लिखने वाला विकास भवन भी हैं, जहां सुबह से लेकर देर रात तक प्रशासनिक अधिकारियों की आमद बनी रहती है। यह सब होने के बावजूद यह इलाका जल निकासी व बिजली के लटकते तारों के संजाल में इस कदर उलझा है कि कई परिवार पलायन से लेकर टुकड़ों के भाव में अपनी बेशकीमती जमीनों को बेच रहे हैं। क्योंकि अंदर के मोहल्लों में हर गली बारिश के पानी में डूबी है तो घरों से उठ रही दुर्गंध उनको बीमार कर रही है। मोहल्ले के लेागों का कहना है कि सफाई व पाइप से कब तक पानी निकाला जाएगा। नासूर बनी जलनिकासी की स्थाई समस्या से निजात दिलाएं। नगर पालिका की ओर से कुछ कार्य कराए जा रहे हैं, लेकिन वर्तमान में यह नाकाफी है। डीएम ...